Aaj Samaj (आज समाज),HP Gas Agency,पानीपत: बापौली स्थित कैप्टन अतुल सोमरा एचपी गैस एजेंसी से कनेक्शन पर दूसरा सिलेंडर लेने पर महिला को जोनल स्तर पर निकलते दूसरे पुरस्कार को एजेंसी प्रबंधक की ओर महिला को सम्मानित किया गया। इस दौरान कैप्टन अतुल सोमरा एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक आर एस सोमरा ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन नॉर्थ जोन चंडीगढ़ की और से अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक नया गैस कनेक्शन लेने व डीबीसी (डबल) करवाने पर ड्रा निकाला गया था।
दूसरा सिलेंडर डीबीसी (डबल) लेने पर द्वितीय पुरस्कार निकला
ड्रा जोनल क्षेत्र चंडीगढ़ में निकाला गया था। जिसके अंतर्गत जींद सेल्स एरिया में चार जिलों से कैप्टन अतुल सोमरा एचपी गैस एजेंसी के गैस उपभोक्ता जलमाना निवासी महिला दर्शन पत्नी महेन्द्र ने अपने गैस कनेक्शन पर दूसरा सिलेंडर डीबीसी (डबल) लेने पर द्वितीय पुरस्कार निकला। महिला जरूरी काम से चंडीगढ़ नही जा सकी था। जिस कारण कैप्टन अतुल सोमरा एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक आर एस सोमरा की और से कर्मचारी प्रवीण कुमार ने महिला दर्शन को वाशिंग मशीन देकर सम्मानित किया। इसको लेकर महिला के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
यह भी पढ़ें : Palak Paneer Recipe : रेस्टोरैंट जैसा पालक पनीर घर पर ही बनाये एकदम आसान तरीके से