मानद महासचिव रंजिता मेहता ने बाल कल्याण परिषद को दी बड़ी सौगात
Panipat News/Honorary General Secretary Ranjita Mehta gave a big gift to the Child Welfare Council
रंजिता के प्रयास से परिषद को बजट मिलेगा 30 करोड़
डीसीडब्ल्यू रितु राठी ने मानद महासचिव का आभार जताया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को अब पहले से ज्यादा बजट देने जा रही है। यह सब कुछ मुमकिन हो पाया है परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता के प्रयासों से। कार्यभार संभालने के बाद निरन्तर रंजिता मेहता परिषद के कार्यो से सरकार को अवगत कराती रही।रंजिता की कार्यशैली ओर परिषद के कार्यो के प्रति समर्पण की भावना देख हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि परिषद का बजट बढ़ाया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद मानद महासचिव रंजिता मेहता ने परिषद को नई ऊर्जा दी। जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी लग्न से अपने अपने जिलों में गरीब असहाय हर वर्ग के बच्चो के विकास के लिए भरसक प्रयास करने लग गए।
सरकार ने जो जिम्मेवारी मुजे दी है उसे में पूरी शिद्दत से निभाऊंगी : रंजिता मेहता
रितु राठी ने कहा कि परिषद के लिए ये यादगार पल है और परिषद के तमाम कर्मचारी पहले से ज्यादा ऊर्जा में रंजिता मेहता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। मानद महसचिव रंजिता मेहता का कहना है कि सरकार ने जो जिम्मेवारी मुजे दी है उसे में पूरी शिद्दत से निभाऊंगी। ओर प्रदेश भर के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। 2023-24 के बजट को 25 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। इसके लिए रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।