पानीपत में 21 जनवरी को होगा सेन समाज का सम्मान समारोह

0
390
Panipat News/Honor ceremony of Sen Samaj to be held in Panipat on January 21
Panipat News/Honor ceremony of Sen Samaj to be held in Panipat on January 21
  • सेनाचार्य नरेशानंद महाराज की अगवाई में होगा कार्यक्रम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री सेन भगत सेवा समिति युवा एवं समस्त समाज के सहयोग से आगामी 21 जनवरी को पानीपत में विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को लेकर युवा कार्यकारिणी की एक बैठक ईदगाह रोड स्थित सेन धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सेनाचार्य नरेशानंद जी महाराज ने की। इस दौरान कार्यक्रम को भव्य और विशाल रूप देने के लिए समिति के पदाधिकारी ने विचार विमर्श किया और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।

सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे

पवन लाकड़ा, सुखदेव डोलिया, जय भगवान टंडन व रामकरण ने बताया कि इस कार्यक्रम में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के दोनों विधायक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में 17 राज्यों और 90 विधानसभा से प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इस मौके पर देश भर की उन सभी संस्थाओं/समितियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बीते 4 दिसंबर को सेन जयंती समारोह आयोजित किया था।

सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है

इसके अलावा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों, सेन समाज के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद सदस्यों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देकर सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि सेन समाज की मुख्य रूप से एक यही मांग है कि 4 दिसंबर को सैन जयंती के उपलक्ष में छुट्टी घोषित की जाए और इसे कैलेंडर में दर्ज किया जाए। इस मौके पर राकेश, रमेश, अशोक, प्रदीप ठाकुर, दीपक लाकड़ा, राकेश सेन, विनोद, कपिल सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।