पार्षद विजय जैन के नेतृत्व में होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया
Panipat News/Holi Milan ceremony was celebrated with great pomp under the leadership of Councilor Vijay Jain.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्षद विजय जैन के नेतृत्व में फूलों की होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया, जिसमें गांवों व कॉलोनियों से कार्यकर्ता अपने वाहनों पर सवार होकर के ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए आए। आपस में फूलों से एक दूसरे को मुबारकबाद दी और चंदन का टीका लगाया। इस अवसर पर विजय जैन को कॉलोनियों और गांव से आए हुए लोगों ने पगड़ी पहना करके स्वागत किया और होली की मुबारकबाद दी। हर कार्यकर्ता खुशी से सराबोर था। जैन ने होली महोत्सव पर सबकी खुशियों की कामना की।
लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा : पार्षद विजय जैन
उन्होंने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके में वो सच्ची और साफ-सुथरे राजनीति करने के लिए आए हैं। ग्रामीण हलके के हर उस गरीब की झोपड़ी तक जाने की कोशिश करूंगा और उसके सुख दुख में शामिल होने की भरपूर कोशिश करूंगा और हलके की जनता को पूरा मान सम्मान दूंगा। लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता हर नेता व पार्टी की रीढ़ होता है। उन्होंने लोगों को होली की मुबारकबाद दी और कहा कि होली हमें प्रेम व भाईचारे से रहने के लिए प्रेरित करती है। हमें किसी भी इंसान के प्रति द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज, ब्रह्म ऋषि जी महाराज, हाजी साधना, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सांसद पुत्र चांद भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, राजेश गोयल, महेंद्र कंसल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र रेवड़ी, कृष्ण छोकर पार्षद, सरपंच सुधीर मलिक, पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद अनिल बजाज, वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य, पार्षद रविंद्र भाटिया, मेयर अवनीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, पूर्व एमसी रामकुमार सैनी, सुरेंद्र परुथी, महावीर संधू, पंडित वेद पराशर, राजेश ठेकेदार, जगदीश डोलिया, राजू राणा, मास्टर विनोद, बलदेव अरोड़ा, हनुमान, अशोक कबीरपंथी, धर्मवीर सैनी, डॉक्टर सिताब सैनी, आशु सैनी, पंडित सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, जेपी शर्मा, दिनेश अग्रवाल, कपिल शर्मा, रमेश डांगी, जेपी त्यागी, वजीर सिंह, श्रीभगवान, डा पिंटू राणा, जसबीर राणा, भीम सचदेवा, मनोज, पूनम रमेश मौर्य, पार्षद पति सुरेंद्र आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।