आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान 12 से 26 जनवरी 2023 के अंतर्गत एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें यूथ रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों को समाज में लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के प्रति शपथ दिलवाई गई और एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए और नेशनल हेल्प लाइन में 1097 के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी एड्स के संक्रमण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
मरीजों के सामाजिक भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता
एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजों के सामाजिक भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है। यूथ रेडक्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि जानकारी ही एचआईवी एड्स का बचाव है। सभी को अपने आस-पड़ोस में लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करें। इसमें सभी स्वयंसेवकों, शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य पीके नरूला, प्रो. सोनिया, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, प्रो. नीलम, डॉ. सीमा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. लीना एवं प्रो. रेखा रानी आदि मौजूद रहे।