आईबी कॉलेज में एचआईवी एड्स व तम्बाकू जागरूकता अभियान का आयोजन किया

0
140
Panipat News/HIV AIDS and tobacco awareness campaign organized in IB College
Panipat News/HIV AIDS and tobacco awareness campaign organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बायोलॉजिकल एसोसिएशन व रेड रिबन क्लब ने नोडल ऑफिसर एचआईवी एड्स सिविल सर्जन पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स व तम्बाकू जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करके की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा एचआईवी एड्स काउंसलर अंजू और एनटीसीपी एक्स 2003 काउंसलर धर्मवीर सिंह रहे।

गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक

डॉ. रंजना शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी दी और इसका महत्व क्या है और यह क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में अवगत कराया। अंजू ने एचआईवी एड्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया और कहा कि आज के युवाओं को एचआईवी एड्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें, ताकि कोई भी पीड़ित अपनी इस बीमारी को छुपा कर न रखे। आगे धर्मवीर सिंह ने तम्बाकू सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एक्ट 2003 के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। तम्बाकू धूम्रपान से कैसे हम अपने आप को बचाए। प्राणी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि आज के युवाओं को नई-नई ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। सरकारी अस्पताल में इस प्रकार की सभी बीमारियों के डॉक्टर व काउंसलर मौजूद है। इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता, प्रो. ईरा गर्ग प्रो. अंजूश्री और प्रो. सिमरन ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका बीएससी तृतीय वर्ष, दूसरा स्थान मानसी बीएसई तृतीय वर्ष तीसरा स्थान रुखसार बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि बीएससी तृतीय वर्ष, दूसरा स्थान ज्योति बीएससी प्रथम वर्ष, तीसरा स्थान वंशिका बीएससी तृतीय वर्ष, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महक बीएससी प्रथम वर्ष, दूसरा स्थान अश्वनी बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान कोमल बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे भविष्य में कभी धूम्रपान नहीं करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद इशाक, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. विनय भारती, प्रो. अंजूश्री, प्रोफेसर रजनी, प्रो. सिमरन, प्रोफेसर भावना मलिक और प्रो. शिवानी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook