आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। हीरा नंद ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले, नंद कंपनी में कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं लेखा) के पद पर कार्यरत थे।  नंद एनएफएल के संयुक्त उद्यम रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) के बोर्ड में भी नामित हैं।

 

Panipat News/Hira Nand takes over as Director (Finance) of NFL
एमकॉम, एलएलबी की डिग्री सहित लागत एवं प्रबंधन लेखाकार प्रोफेशनल, नंद के पास लेखा और वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का समृद्ध व्यवसायिक अनुभव है। उन्होंने 1986 में एनएफएल के साथ अपना करियर शुरू किया और कंपनी में वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में व्यापक अनुभव प्राप्त किया । उन्होंने ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (ओपीएएल), कृभको तथा मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है।