आज समाज डिजिटल, Panipat news :

 

पानीपत। समाज के हर वर्ग के लोग अग्निपथ योजना को सराह रहे है। सबको इस बात का भान है कि इस योजना से देश मजबूत होगा। इसलिए समाज व राष्ट्र के सभी हित चिंतक अग्नि पथ योजना का समर्थन कर रहे है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने उनके हुडा स्तिथ कार्यालय पर अग्नि पथ योजना के लिए प्रधान मंत्री मोदी का धन्यवाद करने व अग्नि पथ योजना का समर्थन करने का पत्र सौंपने आए हिंदू सेना रक्षा दल के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कही। डॉ अर्चना ने कहा ये योजना न केवल हमारी सरहदें सुरक्षित करेंगी साथ ही आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का विरोध वही लोग कर रहे है जो राजनैतिक रूप से हाशिए पर जा चुके है।

 

Panipat news/Hindu Sena Raksha Dal has submitted a memorandum of thanks to Prime Minister Modi in support of the Agni Path scheme.

हिंदू सेना रक्षा दल ने किया अग्नि पथ योजना का पूरजोर समर्थन

अपने राजनैतिक अस्तित्व के बचाने के लिए भोले भाले युवाओं को मोहरा बनाकर ये लोग महापाप कर रहे है। किंतु समाज को अब इनकी चाल समझ आ गई है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनका धन्यवाद पत्र प्रधान मंत्री को भेजा जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे हिंदू सेना रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष आदि भारद्वाज ने कहा कि हमारा संगठन अग्नि पथ योजना का पूरजोर समर्थन करता है। इस से सेना मजबूत होगी। इस योजना के लिए हिंदू सेना रक्षा दल प्रधान मंत्री मोदी का धन्यवाद करती है। प्रतिनिधि मंडल में आदेश भारद्वाज, नवीन वशिष्ठ, आशीष मुआना, राहुल चड्डा, चेतन शर्मा, धीरज, अनिल विशाल व प्रमोद शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन