डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में हिंदी शब्दों की रंगोली क्रियाकलाप आयोजित

0
311
Panipat News/Hindi Word Rangoli Activity Organized at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Hindi Word Rangoli Activity Organized at Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार को हिंदी विषय में शब्दों की रंगोली क्रियाकलाप कक्षा में करवाया गया, जिसमें कक्षा चौथी से दसवीं के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। इसमें विद्यार्थियो ने वर्णों से नए शब्दों का निर्माण करना, रिक्त स्थान भरना और बहुविकल्पीय प्रश्नो के उत्तर दिए। इन क्रियाकलापों से छात्र -छात्राओं का बौधिक विकास होता है और बच्चों में परीक्षाओं का भय कम होता है। ये न केवल विद्यार्थियो का  मनोरंजन करती हैं बल्कि दिमाग को चुस्त एवं तरो-ताजा भी रखती हैं। इस प्रकार की मनोरंजक क्रियाओं को स्थान देने से किसी भी विषय  को  जीवन्त, रुचिकर, सरस एवं मनोरंजक स्वरूप प्रदान किया जा सकता है।

यह गतिविधि बुद्धि को तीव्र करती हैं

वर्णों से नए शब्द बनाना, शब्द छाँट कर रिक्त स्थान भरना आदि क्रियाओं में विद्यार्थी रुचि एवं आनन्द का अनुभव करते है। ये रुचिपूर्ण, आनन्द दायक तथा मनोरंजक होती हैं तथा कक्षा के वातावरण में एक स्वस्थ एवं आनन्ददायक परिवर्तन लाती हैं। इन क्रियाओं के आयोजन से छात्र हिंदी विषय के महत्व एवं उसकी सुन्दरता को पहचानते हैं। छात्र को अवकाश के क्षणों के सदुपयोग के लिए तैयार करती है। इस दृष्टि से यह गतिविधि बुद्धि को तीव्र करती हैं, ज्ञान में वृद्धि करती हैं तथा त्वरित चिन्तन को बढ़ावा देती हैं तथा ये खेल भावना विकसित करती हैं तथा पारस्परिक सहयोग एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करती हैं। शब्दों की रंगोली क्रियाकलाप से विद्यार्थियों का मनोरंजन होता हैं। मानसिक गतिविधियों के प्रति उनकी रुचि बढ़ती है।

आत्मविश्वास का होना बेहद आवश्यक

सभी विद्यार्थी अपने जीवन में सफल हो, इसके लिए आत्मविश्वास का होना बेहद आवश्यक है। चाहे कोई काम करना हो या फिर किसी विषय पर निर्णय लेना हो, सबके लिए मनोबल का होना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर व्यक्ति आत्मविश्वास से भरपूर होगा, तो ही किसी काम में कामयाबी हासिल कर सकता है। यह  आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक साबित हुआ। यह स्कूल द्वारा एक बहुत ही सराहनीय प्रयास था। विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अद्भुत अनुभव था। विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते  हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता, उत्साह व सृजनात्मकता की प्रशंसा की और उन्हें जिज्ञासु प्रवृत्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter