आर्य कॉलेज की हिमांशी मलिक ने राष्ट्रीय पर तीरंदाजी में जीता गोल्ड मेडल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की छात्रा हिमांशी मलिक ने गुजरात के केवड़िया एकता नगर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज के साथ-साथ पानीपत ज़िले का भी नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने छात्रा हिमांशी का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण व राजेंद्र देशवाल सहित सभी स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी।
हिमांशी का खेलो इंडिया के लिए यूनिवर्सिटी टीम में भी चयन
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 15 मार्च तक गुजरात के कावड़िया एकता नगर में राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें आर्य कॉलेज बी.ए अंतिम वर्ष की छात्रा हिमांशी मलिक ने टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होने यह भी बताया कि इस गोल्ड मेडल को जीतने के साथ ही हिमांशी का चयन खेलो इंडिया के लिए यूनिवर्सिटी टीम में भी सिलेक्शन हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हिमांशी राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति के साथ साथ कॉलेज के प्राध्यापक भी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ.रामनिवास समेत अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।