डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के दसवीं के विद्यार्थियों का सर्वोच्च प्रदर्शन

0
638
Panipat news/Highest performance of 10th class students of Dr MKK Arya Model School
Panipat news/Highest performance of 10th class students of Dr MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी उच्चतम अंको से उत्तीर्ण हुए। 10वीं कक्षा के 296 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में गरीमा 498 अंक व 99.6 प्रतिशत से प्रथम,  विन्नी 478 अंक 95.6 प्रतिशत से द्वितीय, पार्थ 474 अंक 94.8 प्रतिशत से तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और अभूतपूर्व प्रतिभा से ही यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है। विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।

 

Panipat news/Highest performance of 10th class students of Dr MKK Arya Model School
Panipat news/Highest performance of 10th class students of Dr MKK Arya Model School

विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति और विकास कर रहे हैं

विद्यार्थियों के शानदार परिणाम से विद्यालय में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य हमारे होनहार छात्रों द्वारा उज्ज्वल होता है। जब विद्यार्थी निष्ठा, लगन और परिश्रम से अध्ययन करता है तो इस प्रकार के शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त होते हैं। वर्तमान समय में विद्यार्थियों में अद्भुत प्रतिभा व लग्न की भावना भरी हुई है, जिसके कारण विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति और विकास कर रहे हैं। साथ ही उन्होने विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने इन आशीर्वचनों से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों के इस परिणाम पर उनकी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन