(Panipat News) पानीपत। पाइट संस्कृति सीनियर स्कूल एनएफएल में स्टीम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का उद्घाटन नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटिड पानीपत ईकाई के प्रमुख ई.डी. सुधीर कुमार झा द्वारा किया गया । प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से लेकर ग्याहरवी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि सुधीर कुमार झा ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी ना केवल बच्चों के रचनात्मक और वैज्ञानिक कौशल को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी , बल्कि उनके भीतर नवाचार और अनुसंधान के प्रति रुचि जागृत करने में भी सफल रही ।
प्रदर्शनी में बच्चों ने पर्यावरण सरंक्षण , प्रोद्धोगिकी और नवाचार पर आधारित उत्कृष्ट मॉडलो का प्रदर्शन किया। मॉडलों में रोबोट, भूकंप अलर्ट , रेनवॉटर हार्वेस्टिंग , ए पाइनियर, स्मार्ट डिवाइसिस , मनुष्य के जीवन के सोलह संस्कार, फादर ऑफ़ मॉडर्न लिट्रेचर शेक्सपियर , नॉलेज नेगेट्स ऑफ़ इंगलिश , जी.एस.टी. , सी.पी.ए., हस्त शिल्प कला तथा गणित की विभिन्न ब्रांचों को अलग – अलग मॉडल द्वारा दर्शाया गया। विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य हरिओम तायल, सुरेश तायल एवं शुभम तायल ने विद्यार्थियों के मॉडल का अवलोकन कर बच्चों के प्रयास की सराहना की। अभिवावकों ने प्रशंसा में कहा कि प्रदर्शनी का स्तर हर साल बढ़ता ही जा रहा है ।