आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निरीक्षण न्यायाधीश जस्टिस अरविन्द सांगवान ने शुक्रवार को समालखा एवं पानीपत न्यायालय परिसरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यो की भी जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वकीलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली। समालखा व पानीपत पहुंचने पर जिला सत्र एवं न्यायाधीश सुदेश कुमार सहित समालखा बार एसोसिएशन की तरफ से प्रधान भरत सिंह छौक्कर एवं पानीपत बार एसोसिएशन की तरफ से प्रधान अमित कादियान ने उनको पानीपत जिला में पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने समालखा बार एसोसिएशन की तरफ से न्यायालय एवं बार बिल्डिंग की क्रैक्टिवीटी तथा नए चैम्बरों की मांग सहित अनेकों मांगों पर पानीपत एवं समालखा बार एसोसिएशन के वकीलों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
अपने कार्यो को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें
इसके साथ-साथ उन्होंने सभी वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यो को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें ताकि लोगों को अदालतों में जल्द से जल्द न्याय मिल सके। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निरीक्षण न्यायाधीश जस्टिस अरविन्द सांगवान ने समालखा न्यायिक परिसर में पौधारोपण भी किया। इससे पूर्व समालखा के ब्लू जे पर्यटन परिसर में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित शर्मा, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन समालखा जोगिन्दर, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी समालखा अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी प्रदीप कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी : अशोक अरोड़ा
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले आरोपियों व दुकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई
यह भी पढ़ें : कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा