Panipat News हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके स्टे के बावजूद हो रहा है अवैध निर्माण : स्वामी 

0
126
PANIPAT News High Court orders are being openly flouted
पानीपत। हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके स्टे के बावजूद हो रहा है अवैध निर्माण। यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी उनके द्वारा संपदा अधिकारी को शिकायत की गई थी की खसरा नंबर 720 सेक्टर 6 जीटी रोड पर ग्रीन बेल्ट की जगह पर हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद याचिका दायर करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है, जिस पर संपदा विभाग ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन अब दोबारा हुडा विभाग के अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके खुलेआम अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे किसी भी प्रारूप में हो उसका निवाला हमेशा गरीब आदमी ही बनता है और वह गरीबों की आवाज बनकर हमेशा भ्रष्टाचार की इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे