Aaj Samaj (आज समाज),Herbal Botanical Garden Panipat,पानीपत: देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल बॉटनिकल गार्डन को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। ग्रीनमैन सहायक प्रो, दलजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को पानीपत साइकिल क्लब के प्रधान पवन अरोड़ा, संजय शर्मा, सतीश चुग, बिटू नारंग सहित साइकिल क्लब के सदस्यों ने हर्बल बॉटनिकल गार्डन का भ्रमण किया और अमरूद का पौधा रोपित किया। पवन अरोड़ा ने कहा कि पानीपत में सुन्दर व औषधीय गुणों से युक्त हर्बल गार्डन होना प्रो। दलजीत कुमार के निस्वार्थ भाव व बेहतरीन कार्यो का नायाब नमूना है।
50 से अधिक विद्यार्थियों ने श्रमदान अभियान में भाग लिया
सतीश चुग ने कहा कि हर्बल गार्डन में दवाइयों के पौधों के साथ साथ पक्षियों के लिए पानी व दानेचुगे का प्रबंधन करना, फल वाटिका, जैविक खाद केंद्र सभी चीजें हमे यहाँ पर आकर प्रकृति के नजदीक ले आई है। बिट्टू नारंग ने कहा कि इतना सुन्दर हर्बल गार्डन बनाना व देखभाल करना कठिन मेहनत व समर्पण भावना से ही सम्भव हो सकता है। प्रो दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत 50 से अधिक विद्यार्थियों ने श्रमदान अभियान में भाग लिया। इसके साथ ही बीए प्रथम की छात्रा आँचल के जन्मदिन पर हर्बल बॉटनिकल गार्डन में लेसवा का औषधीय पौधा रोपित किया गया। इस दौरान श्रमदान अभियान में डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली सहित 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे। प्रो। दलजीत कुमार ने साइकिल क्लब के सदस्यों व इको क्लब के विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।