Aaj Samaj (आज समाज),Helpline Number/Solve The Problem Quickly, पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया जिला वासियों की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद गंभीर हैं। शनिवार को उपायुक्त ने पिछले दिनों जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली हर समस्या का अधिकारी तीव्रता से समाधान करें। लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के समाधान को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारियों की लापरवाही के संबंध में संबंधित विभाग के मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा।

 

  • हेल्पलाइन नंबर की शिकायतों की समीक्षा की
  • बैठक में नहीं पहुंचे अफसरों के विभागों में लिखा जायेगा पत्र

 

समस्या को हेल्पलाइन के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाएं

उन्होंने इस संबंध में तत्काल पत्र लिखकर मुख्यालय भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अधिकारियों का दायित्व है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में हेल्पलाइन नंबर लोगों की शिकायतों के लिए जारी किया गया है, ताकि समस्या का शुरुआत में ही समाधान किया जा सके। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अपनी समस्या को हेल्पलाइन के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाएं। इस मौके पर एसडीएम पानीपत वीरेंद्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, शुगर मिल के एमडी नवदीप, जिला राजस्व अधिकारी डॉक्टर राजकुमार भौरिया, कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह और कई अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Chandigarh University मोहाली में हाजिरी पूरी नहीं करने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गंभीर

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook