Helpline Number For Redressal of Public Problems : जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्या निवारण मोबाइल नंबर फरियादियों के लिए बन रहा है सहारा

0
268
Panipat News/Helpline Number For Redressal of Public Problems 
Panipat News/Helpline Number For Redressal of Public Problems 
Aaj Samaj (आज समाज),Helpline Number For Redressal of Public Problems,पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विगत दिनों आमजन की समस्याओं के निवारण के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इस नंबर पर जिले का कोई भी नागरिक फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या के बारे में जिला प्रशासन को अवगत करवा सकता हैं। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मचारी तुरंत संज्ञान लेकर समस्या का निवारण करते हैं। इतना ही नहीं फोन के माध्यम से मिलने वाली समस्याओं या शिकायतों की हर सप्ताह जिला प्रशासन द्वारा समीक्षा भी की जाती हैं। आमजन के लिये इस नंबर को आज से 32 दिन पहले शुरू किया गया था। जिसके माध्यम से अभी तक कुल 391 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से जिला प्रशासन द्वारा 319 शिकायतों का निवारण किया जा चुका हैं।
  • आमजन की हर समस्या का तत्परता से निवारण करें अधिकारी : वीना हुड्डा

शिकायतों या समस्याओं का तत्परता से निवारण करें

जिला प्रशासन द्वारा जारी यह नंबर फरियादियों के लिए सहारा बनकर अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं। इसी संबंध में शनिवार को एडीसी वीना हुड्डा ने जिला सचिवालय स्थित प्रथम तल पर कांफ्रेंस हाल में सभी संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन द्वारा की गई शिकायतों या समस्याओं का तत्परता से निवारण करें। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी तथा कर्मचारी ये सुनिश्चित कर ले कि आमजन की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से होना चाहिए। इस दौरान सीटीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, नायब तहसीलदार बलवान सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ. ललित वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.