Helpline Number 82784-00024 : सोमवार से होगा हेल्पलाइन नंबर शुरू  : डीसी

0
368
Panipat News/Helpline Number 82784-00024 will start from Monday
Panipat News/Helpline Number 82784-00024 will start from Monday

Aaj Samaj (आज समाज),Helpline Number 82784-00024, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु बीते दिनों मोबाईल नंबर 82784 – 00024 हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया था। यह नंबर आज, सोमवार से प्रात: दस बजे से शुरू हो जाएगा। यह नंबर केवल कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे लेकर शाम 4 बजे तक काम करेगा। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर आमजन की सहायता करने के लिए तत्पर रहेगा। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायत के समाधान के लिए तुरंत संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

 

  • जिला का कोई भी नागरिक फोन करके या व्हाट्सएप पर भेजकर बता सकता है अपनी शिकायत : डीसी

 

 

अपना नाम, पता, फोन नंबर सहित अवश्य बताना होगा

उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का समाधान भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को नियमित समय में समाधान करना होगा। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायत को इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये भी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता को अपना नाम, पता, फोन नंबर सहित अवश्य बताना होगा, ताकि प्राप्त शिकायत का समाधान सरल तरीके से हो सकें। उन्होंने आमजन से विशेष अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि इस नंबर पर झूठी शिकायत दर्ज या अकरणीय रूप से फोन या मैसेज करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें

यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना

Connect With Us: Twitter Facebook