पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज में शनिवार से हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बोर्ड के बाद अब 22 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड ने भी बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शानदार रहा है, और अब विद्यार्थी देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में दाखिला लेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर यह चिंता रहती है कि वह बाहरवीं के बाद क्या करेंगे और कैसे ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे ऐसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सहायता के लिए आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।
हेल्प डेस्क सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक खुला रहेगा
यह हेल्प डेस्क सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्यार्थियों के लिए व उनके अभिभावकों के लिए खुला रहेगा। जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक जानकारी लेने आने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में चल रहे अलग-अलग कोर्स के बारे में जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि किस कोर्स को करने के बाद आप अपना भविष्य किस लाइन में बना सकते हैं। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को लगभग 70 विद्यार्थी ऐसे आए जो यह जानना चाह रहे थे कि जो प्रोफेशनल कोर्स हैं वह हमारे भविष्य में कैसे हमारे लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि अबकी बार विद्यार्थियों का ज्यादा रुझान पारंपरिक कोर्सों की बजाए प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ ज्यादा है। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा जल्द ही ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा, विद्यार्थी कॉलेज में आकर भी अपना आवेदन कर सकेंगे।