- “हर सर हेलमेट” अभियान की तैयारियों के लिए सांसद ने ली बैठक
- आर्य कॉलेज के सभागार में 4 फरवरी को युवाओं को बांटे जाएंगे हेलमेट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रत्येक ऐसे युवा जिनके हाल ही में लर्निंग लाइसेंस बने हैं, उन युवाओं को 4 फरवरी को आर्य कॉलेज के सभागार में निःशुल्क हेलमेट दिए जाएंगे। उक्त उद्गार करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने ली गई बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि हर युवा को यह समझना पड़ेगा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ही उन्हें किसी भी किस्म की दुर्घटना से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट के हजारों कीमती जानें चली जाती हैं, अंग भंग हो जाते हैं या फिर सदा के लिए दिव्यांग और सदा-सदा के लिए कौमा में चले जाते हैं।
इस अवसर पर सासद संजय भाटिया ने कहा कि हेलमेट वितरण का कार्यक्रम समाज सेवा का कार्यक्रम है।
हर जागरूक नागरिक को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए
हर सर हेलमेट का अभियान वास्तव में सामाजिक अभियान है एवं एक मानवतापूर्ण कार्य है, जिसमें हर जागरूक नागरिक को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। संजय भाटिया ने कहा कि 4 फरवरी को सैकड़ों युवक-युवतियों को हेलमेट वितरित किए जाने के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है। इस बैठक में उपस्थित प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सड़क दुर्घटनाओं से मानव जीवन को बचाने के लिए सांसद द्वारा चलाए गए चेतना कार्यक्रमों में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर अंजु भाटिया, ज्योत्सना, महेश थरेजा, रविन्द्र पानू, रोशन लाल महला, प्राण रत्नाकर पुनीत बत्रा, हरीश भाटिया, वीरेन्द्र गांधी, सूरज वर्मा, पंकज शर्मा, हिमांशु गौतम, रामकुमार शर्मा, दयानंद खुगर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मन की बात के जरिए मोदी ने दिया देश के नाम बड़ा संदेश : आजाद सिंह
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी