Health Minister Anil Vij : 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0
153
Panipat News-Health Minister Anil Vij
Panipat News-Health Minister Anil Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Health Minister Anil Vij,पानीपत : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से उनके जिले में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  • हर घर-आंगन योग की थीम पर पर्व के रूप में मनाएं योग दिवस: अनिल विज

हर घर- आंगन योग की थीम पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए

अनिल विज ने कहा कि प्रदेशभर में हर घर- आंगन योग की थीम पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बड़ी उपलब्धि है जिसके कारण आज योगा कार्यक्रम विश्व भर में मनाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योग कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित हो। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के कर्मचारी, एनसीसी के विद्यार्थियों सहित स्कूली बच्चों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति भी अवश्य सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान पानीपत जिला से उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जिला में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर भी 8 एलईडी स्क्रीनों पर कार्यक्रम लाइव दिखाई देगा

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उपायुक्त ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल पर भी 8 एलईडी स्क्रीनों पर कार्यक्रम लाइव दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर की 42 व्यायामशालाओं में भी सरपंचों तथा पंचों के सहयोग से योगा कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एमडी शुगर मिल अजय चौपड़ा, पानीपत एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, समालखा एसडीएम अमित कुमार तथा सीटीएम राजेश कुमार सोनी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो फाइल 19 पीएनपी 10 -उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया वीडियो कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल जिव को आश्वस्त करते हुए।

Connect With Us: Twitter Facebook