(Panipat News) पानीपत। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन के सहयोग से देवी मूर्ति अस्पताल में बच्चों की देखभाल के लिए एक सप्ताह का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। डॉ. हितेश कुमार नवजात शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ, नि:शुल्क ओपीडी कर रहे हैं। लैब परीक्षण एवं टीकाकरण पर विशेष छूट दी जा रहीं है।
डॉ हितेश कुमार जी ने बतया कि यह फ़्लू का मौसम है जिसमे बच्चे अधिकतम बीमार हो जाते हैं। इस शिविर में बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की जाएगी, जिसमें शारीरिक परीक्षण, आवश्यक टीकाकरण, और विभिन्न रोगों की जांच भी शामिल है। माता-पिता से अनुरोध है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करें।
डॉ राधिका अग्रवाल ने कहा कि वह समय समय पर देवी मूर्ति अस्पताल में इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहते हैं। इसकी जानकारी संपादिका रीतिका गर्ग ने दी है। आज पहले दिन दीप्ति जैन इनरव्हील क्लब मिडटाउन पानीपत की ओर से बच्चों को खाने पिने का सामान वितरित किया गया। जिसकी क्लब की प्रधान डॉ अनु कालरा ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अस्पताल के स्टाफ ख़ुशी, सचिन एवं अनुपम ने सहरानीय कार्य किया।