- दिल्ली के व्यक्ति अब 450 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क करवा सकेंगे एक जनवरी से: राकेश चुघ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के लोगों को नि.शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसके तहत दिल्ली निवासियों के अब 450 प्रकार के परीक्षण नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। दिल्ली के व्यक्ति एक
जनवरी 2023 से दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों और पॉली क्लीनिकों में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, पॉली क्लीनिकों व मोहल्ला क्लीनिकों में अब तक 212 तरह के टेस्ट नि:शुल्क किए जाते थे।
जनवरी 2023 से दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों और पॉली क्लीनिकों में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, पॉली क्लीनिकों व मोहल्ला क्लीनिकों में अब तक 212 तरह के टेस्ट नि:शुल्क किए जाते थे।
दिल्ली की तर्ज पर ही प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी
राज्य सरकार ने पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की जांचों की संख्या बढ़ाकर अब 450 करने का निर्णय लिया है। राकेश चुघ ने बताया आप सरकार का मिशन सभी वर्गों को अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना है। स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा महंगी होने से एक आम व गरीब व्यक्ति निजी स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते। दिल्ली सरकार के इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी। राकेश चुघ ने बुधवार को यहां जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर ही प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
लोगों को जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध होगी
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया है। दिल्ली सरकार अपने अस्पतालों, पॉलीक्लिनिकों और मोहल्ला क्लीनिकों में नागरिकों को सभी जांच, दवाईयां और ऑपरेशन मुफ्त उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है। वहीं जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा ने बताया कि इस विस्तार के बाद दिल्ली के व्यक्ति मोहल्ला क्लीनिक, मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक और मोबाइल हेल्थ क्लीनिक में 450 तरह के टेस्ट निशुल्क करवा सकेंगे। दिल्ली सरकार के पास वर्तमान में 522 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक, 4 एमएमसी, 21 पॉलीक्लिनिक और 201 डिस्पेंसरी हैं, जहां लोगों को जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध होगी।