Health Department Panipat :स्वास्थ्य कर्मियों ने डेंगू, मलेरिया, चिकन्गुनिया बुखार से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक 

0
166
Panipat News-Health Department Panipat
Panipat News-Health Department Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Health Department Panipat, पानीपत: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव कुराड  में लोगो को मलेरिया, डेंगु, आदि बुखार से बचाव के लिए पूरे गांव मे जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो को डेंगु, मलेरिया, चिकन गुनिया बुखार के लक्षण, कारण, बचाव की जानकारी भी दी, व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव के कूलरो, पानी की टंकियों, होदियों आदि में डेंगु के लार्वा की जाँच की। और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुखार से पीड़ित लोगो के रक्त की पटीकां बना कर जांच के लिए भिजवाई। आज की स्वास्थ्य विभाग की टीम सी एच ओ गोपेश गर्ग व सतबीर सिंह एमपीएचडबल्यू (एम) ने बताया कि डेंगु बुखार एडीज मछर के काटने से फैलता है, इस बुखार मे मरीज को तेज बुखार, शरीर और सिर मे ज्यादा दर्द होता है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने, घर में सोते समय मछरदानी लगाने, व घर की खिड़कियों,दरवाजे, पर जाली लगवाने की सलाह दी। आज के स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वीटी रानी (ए एन एम), संजु, प्रीति, राजेश, रीना आशा कार्यकर्ता और समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।