आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीडब्लयूडी (इलैक्ट्रिकल) को करीब 28 लाख रूपये का बजट दिया है। पीडब्लयूडी द्वारा इस पर काम भी शुरू कर दिया है। प्लांट के शुरू होने पर प्रति घंटा 800 लिटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय देशभर में ऑक्सीजन की कमी के कारण पीड़ितों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। इसके बाद केन्द्र सरकार द्वार विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने को स्वीकृति दी। इसी के तहत समालखा के सामान्य अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाना है। इसके लिए उपकरण तो महीनों पहले आ चुके थे। पार्थ आर्गेनाईजेशन ने गुगल की मदद से इसे उपलब्ध करवाया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग बजट नहीं होने के कारण काम इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका।
प्लांट के चालू होने पर ऑक्सीजन की किसी तरह की कमी नहीं रहेगी
अब विभाग द्वारा करीब 28 लाख रूपये का बजट दिया गया है। जिसके अंतर्गत पीडब्लयूडी इलैक्ट्रिकल को करीब 250 केवी का जनरेटर लगाने के साथ ही उपकरण इंस्टॉलेशन करने व फीटिंग करनी है। पीडब्लयूडी ने इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये प्लांट चालू हो जाएगा। वहीं इस बारे में एसएमओ डा. संजय कुमार अंतिल ने बताया कि पीडब्लयूडी द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। प्लांट के चालू होने पर ऑक्सीजन की किसी तरह की कमी नहीं रहेगी और भविष्य में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सकेगा। इसके साथ ही ऑटो बैकअप प्लान भी रहेगा।
ये भी पढ़ें : डीईटीसी आफिस में रेड, एक्साइज इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार