Health Checkup Camp : निजामपुर में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर 

0
231
Panipat News-Health Checkup Camp
Panipat News-Health Checkup Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Health Checkup Camp,पानीपत : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना के आयुष विभाग के डॉक्टर सुकरमपाल द्वारा निजामपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कैंप में 125 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । जिनको दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गई। डॉक्टर सुकरमपाल ने बताया कि मंगलवार को आयुष विभाग के निर्देशानुसार निजामपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें एचबी, बीपी और शुगर की जांच की गई । इसके साथ ही नजला, जुकाम, खांसी, दमा, बीपी और शुगर की दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गई। कैंप में 20 वर्ष से 80 वर्ष तक के युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में कुल 125 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस अवसर पर डॉक्टर शगुन, बलराज सिंह खर्ब खंड विस्तार शिक्षक, सरपंच सत्यवान चहल, जसविंदर चहल, सुनीता, संदीप कुमार सुनीता और राजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।