आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्निलिस्ट (रोहतक) के तत्वावधान में शहर के सनौली रोड स्थित सत्यम पैलेस में एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त सुशील सारवान ने किया जबकि मुख्यातिथि के तौर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी रहे। विशेष अतिथियों में कांग्रेस नेता बुल्ले शाह, भाजपा नेता एवं पार्षद विजय जैन, लोकेश नागरू, विजय सहगल, डीपीआरओ कुलदीप बांगड़, वरिष्ठ पत्रकार देेवेंद्र कथूरिया, समाज सेवी श्याल लाल कपूर, विकास पाहवा, वरूण उर्फ चिंटू पाहवा, पूर्व पार्षद सरदार बलजीत सिंह, प्रमुख समाज सेवी बॉबी जैन, अमित नारंग, राजकुमार मिगलानी, संजय बत्तरा, मुकेश ग्रोवर, विक्की डावर समेत तमाम लोग शामिल रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर आईबीएम अस्पताल के डायरेक्टर गौरव श्रीवास्तव व उनकी टीम ने अपनी सेवाएंं दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 700 मरीजों की जांंच, टेस्ट व फ्री दवाईयां दी गई। आए हुए सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर मंच सम्मानित किया गया। मंच संचालन चांद मिगलानी व सलीम खान ने किया।
कलम के साथ साथ अन्य तरीकों से भी समाज हित करते रहते हैं
स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेे जिला उपायुक्त ने कहा कि हर इंसान को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए, ताकि सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़ेे लोग मुख्य धारा में जुड़ सके। इससे पहले उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से भी बातचीत करते और डॉक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओंं का निरीक्षण किया। इसकेे बाद पत्रकारों द्वारा इस प्रयास सराहनीय है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुल्लेशाह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाजहित में होते हैं। पानीपत के पत्रकारों ने साबित किया है कि वेे कलम के साथ साथ अन्य तरीकों से भी समाज हित करते रहते हैं।
गरीबों की मदद करना ही हम सभी का मकसद
भाजपा नेता लोकेश नागरू ने कहा कि अभी तक ऐसे सामाजिक व धार्मिक संस्थाएंं करती देखी गई है। आज पत्रकारोंं द्वारा यह शिविर देखकर बहुत ही खुुशी हो रही है। पार्षद विजय जैन ने कहा कि पानीपत में पत्रकारोंं के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए, कम है। इस शिविर से गरीबों को जरूर मदद मिलेगी और गरीबों की मदद करना ही हम सभी का मकसद है। एचयूजेे के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी ने पानीपत इकाई के सभी पदाधिकारियों को शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस असवर पर पानीपत के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, उपप्रधान सलीम खान, जितेन्द्र अहलावत, चांद मिगलानी, वैभव छाबड़ा, मनीष रोड, सन्नी कथूरिया, रविन्द्र मल्होत्रा, रामा देवी, सोनम, साक्षी, हैप्पी बुद्धिराजा, विक्की बतरा, नरेन्द्र जांगड़ा, अभिमन्यु, धर्मबीर सहरावत, संदीप कुुमार आदि मौजूूद रहे।
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर