लक्ष्मी मेडिकोज द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रविवार को आठ मरला चौंक पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लक्ष्मी मेडिकोज द्वारा किया गया, जिसमें डाक्टर भारत द्वारा दाँतों सम्बन्धित रोगियों की जाँच व उपचार किया गया। डॉक्टर भारत ने बताया कि अगर हम अपने दांतों की सफाई पर समय लगायें और आगे पीछे ब्रश घुमाकर अच्छे से करें और समय पर नियमित जांच करायें तो दांतों की होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है। तथा महिला डाक्टर मंजू द्वारा महिलाओं की जांच करके उन्हे स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी गई।
भविष्य में भी वो ऐसे शिविर लगाते रहेंगें
पार्षद बलराम मकोल के साथ महर्षि दयानंद संस्थान वेद मन्दिर प्रधान सुरेश आहूजा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और समाजसेवा के ऐसे कार्य करने पर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए लक्ष्मी मेडिकल के संचालक मनीष गोयल को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर लक्ष्मी मेडिकल के संचालक मनीष गोयल ने बताया कि भविष्य में भी वो ऐसे शिविर लगाते रहेंगें और समाज की सेवा करते रहेंगे। इसके साथ लक्ष्मी क्लीनिकल लैब की ओर से प्रमुख टैस्ट फ्री किये गये तथा अन्य टैस्टों पर भी छूट दी गई। कैम्प में लगभग 360 मरीजों ने अपनी जाँच कराकर लाभ प्राप्त किया। जिसमें मुख्य तौर पर सरदार अमरजीत वधवा, सुरेश गोयल, प्रवीण गोयल, सुमन, सीमा, डॉक्टर पप्पू आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।