Panipat News होटल प्रबंधन संस्थान, पानीपत में सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर

0
173
panipat-news-health-check-up-camp-held-at-hotel-management-institute-panipat
पानीपत। होटल प्रबंधन संस्थान, पानीपत में रोटरी क्लब रेनबो, पानीपत के सौजन्य और रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत के सहयोग से आज नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट टीनु पोसवाल ने शिरकत की। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य श्री चन्दन वशिष्ठ ने पुष्प गुछ दे कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्र-छात्राओ ने बड़े उत्साह से भाग लिया। उन्होने पहले आवेदन देकर अपनी सहमति और उत्सुकता जताई। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना था। शिविर में आंखों की जांच, दांतों की जांच, एनीमिया जांच, बी.पी. व शुगर की जांची गयी। इस मौके पर रोटरी क्लब रेनबो के असिस्टेंट गवर्नर श्री अतुल मित्तल ने बताया की वर्तमान समय की भागती दौड़ती जिंदगी में लापरवाही के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते है और छात्र-छात्राओं को बदलते मौसम और खानपान के विशेष ख्याल रखने के साथ ही जरूरी टिप्स दिए। शिविर के दौरान संस्थान के लगभग 130 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्टाफ ने स्वास्थ्य की जांच कराई। कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने बताया की इस प्रकार के शिविर संस्थान में समय-समय पर लगवाए जाते है जिससे छात्र-छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाता है।  चन्दन वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि और रोटरी क्लब रेनबो, पानीपत व सभी डॉक्टर की टीम का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से डॉ. पुजा और डॉ. रजत और रोटरी क्लब, पानीपत की तरफ से डॉक्टर सचिन गर्ग, डॉ. वैभव गुप्ता, डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे।