आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थय विभाग द्वारा नोडल अधिकारी डॉ. ललित वर्मा के नेतृत्व में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर लगाए गए । इस अवसर मनोचिकित्सक डॉ.मोना नागपाल ने स्थानीय मदर टैरेसा स्थित सेक्टर 12 में लोगो के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में सीजेएम अमित शर्मा भी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में रिहैबिलिटेशन सैंटर शिव नगर में भी टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अतिरिक्त गवर्मेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई और रेड क्रॉस सोसाइटी में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता शिविर लगाया गया।
महिला या पुरुष वर्कप्लेस पर मानसिक उत्पीड़न का शिकार होते हैं
इन शिवरो का मुख्य उद्देश्य लोगो को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। डॉ.ललित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर कामकाजी महिला या पुरुष वर्कप्लेस पर मानसिक उत्पीड़न का शिकार होते हैं। ऐसे लोगों को मानसिक तनाव से दूर रहने की विशेष जरूरत है। कर्मचारी का अधिक शराब पीना, उदासी, चिंता या अधिक घबराहट और कार्यक्षेत्र में उसे खुद को लेकर हमेशा डर का माहौल ही नजर आता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांगों को कानूनी सलाह भी दी गई। इस मौके पर निगरानी एवम मूल्यांकन अधिकारी अनुरोध खर्ब, विनोद, रवि, सुशील व पूनम आदि मौजूद रहे।