Aaj Samaj (आज समाज),Headmistress Retired, पानीपत : राजकीय उच्च विद्यालय पुंडरी में कार्यरत मौलिक मुख्यध्यापिका निर्मला 37 वर्ष 6 महीने सेवा कर सेवानिवृत्त हो गई। कैथल जिले के पुंडरी गांव से किया सफर करनाल जिले के पुंडरी गांव में रिटायरमेंट के रूप में पूरा हुआ जिसके लिए विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक हरविंदर कल्याण, सरपंच ग्राम पंचायत पुंडरी, बीआरसी जोगेंद्र पंवार ने शिरकत की। अतिथियों ने कहा कि निर्मला देवी बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती शिक्षिका रही है उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों ने बहुत सी उपलब्धि हासिल की। जिसके लिए पूरे स्टाफ सदस्यों के साथ साथ पूरे गांव को उन पर गर्व है।

छात्रवृत्ति परीक्षा में 15 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया

हेडमास्टर नरेशचंद्र ने बताया कि मौलिक मुख्याध्यापिका निर्मला बहुत ही सरल स्वभाव की धनी और मेहनती शिक्षिका रही है जिनके कुशल मार्गदर्शन में गत दो वर्षों में एनएमएसएस की छात्रवृत्ति परीक्षा में 15 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। बल्कि इस परीक्षा में करनाल जिले में दोनों वर्ष प्रथम स्थान भी इन्ही के बच्चो का रहा है। मौलिक मुख्याध्यापिका निर्मला ने अपनी तरफ से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पहुंचने पर तिलक लगाकर, पगड़ी, पटका पहनाकर व बुके देकर उनका स्वागत किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर सरपंच सूरज, हेडमास्टर नरेशचंद्र, सुभाष चंद्र, नरेश, आशु, सुनील, पिंकी, अनिता देवी, पूनम पंवार, बीरमति, संगीता, शीला देवी समाजसेवी रोहताश आदि उपस्थित रहे।