आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : बिचपड़ी प्राथमिक विद्यालय पानीपत प्रधानाध्यापिका कांता देवी की रिटायरमेंट सेरेमनी आयोजित किया गया। शिक्षक राजेश पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों की शिक्षा एवं स्कूल डेवलपमेंट में अमूल्य योगदान के लिए सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने मैडम का आभार व्यक्त किया। कांता देवी ने अपने कार्यकाल में स्कूल में काफी बेहतर बदलाव किए, स्कूल में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुई। स्वच्छ और सुंदर स्कूल की श्रेणी में जिला स्तरीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका कांता देवी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया एवं बताया की आगे भी वह बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करते रहेंगी।
विदाई के वक्त सभी की आंखें नम हो गई
बिचपड़ी गांव के सभी लोगों ने कांता देवी का दिल से आभार व्यक्त किया। विदाई के वक्त सभी की आंखें नम हो गई। बाल अधिकार सुरक्षा समिति एवं हुमाना टू पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के सदस्यों ने भी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में प्रधानाध्यापिका के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कांता देवी के सभी परिवार के सदस्य, झूल्लापुर विद्यालय डीडीओ रामकरण एवं स्कूल शिक्षक राजेश पाल, पूजा, कविता, परवीन, मुकेश, राजेश कुमार, हुमाना संस्था से राकेश राजपूत, बास्ता, सतपाल चहल, सुधा झा, कोमल, शाहिना, दीपक, अनिल, संजीव, ज्योतिष एवं सभी विद्यालय स्टाफ रेखा, मनफूल, सरिता, सुलोचना उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन
यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं