जुलाई में होगी एचसीएस परीक्षा- तैयारियों पर किया मंथन

0
349
Competency Best Assessment Exam Done in PGI
Competency Best Assessment Exam Done in PGI

आज समाज डिजिटल, Panipat News:

पानीपत। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई में प्रस्तावित एचसीएस एवं एलाइड सर्विसिस की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने परीक्षाओं बारे जिला में स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों की तैयारियां करने और इस परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग अति आवश्यक

हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि जुलाई माह में एचसीएस एवं एलाइड सर्विसिस की प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगी। आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के लिए पानीपत जिले का चयन किया गया है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक और नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग अति आवश्यक है। आयोग परीक्षा के लिए जरूरी संसाधनों पर विचार विमर्श कर रहा है। जिला में जितने भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, उन सभी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं।

उम्मीदवारों को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने आयोग के सदस्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में प्रस्तावित एचसीएस व एलाइड सर्विसिस की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को जिला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। बैठक के उपरान्त अतरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र ऐसे स्थानों पर बनाए जाएं, जहां पर उम्मीदवारों को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। दूसरे जिलों से परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे तो परीक्षा केंद्र का आवागमन सुचारू रूप से हो, ऐसे केंद्रों का ही चुनाव किया जाए। बैठक में सीटीएम राजेश सोनी खण्ड शिक्षा अधिकारी राजबीर सिंह व अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी