Aaj Samaj (आज समाज),HBSE 10th Result : Victor Public Senior Secondary School , पानीपत : मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा – परिणाम में तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 487 अंक लेकर राधिका स्कूल में प्रथम स्थान पर, 483 अंक लेकर रोहित दूसरे स्थान पर व 477 अंक लेकर तन्वी तीसरे स्थान पर रही। स्कूल के 85 विद्यार्थियों में से 42 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया।

 

 

Panipat News/HBSE 10th Result : Victor Public Senior Secondary School

85 के 85 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए

इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता बलकार सिंह ने कहा कि स्कूल का परीक्षा -परिणाम हमेशा ही शानदार रहता है, स्कूल के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित करके इस परंपरा को कायम रखा। स्कूल का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा। 85 के 85 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए। हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टॉफ को बधाई दी। इस अवसर पर सीनियर विंग का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।