HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir : शानदार रहा सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम

0
577
Panipat News/HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir 
Panipat News/HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir 
Aaj Samaj (आज समाज),HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir , पानीपत : सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति शानदार रहा। स्कूल में 50 विद्यार्थियों ने सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा दी। 16 विद्यार्थियों ने मेरिट मे स्थान प्राप्त किया। 39 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी मे परीक्षा पास की, जिसमें 484 अंक लेकर महक ने स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिधिमा और पीयूष ने 479 अंक लेकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर और रीतिका 471 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

 

  • 484 अंक लेकर महक ने स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

Panipat News/HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir 
Panipat News/HBSE 10th Result : Sadanand Bal Vidya Mandir

प्रधानाचार्या सुधा आर्या ने विद्यार्थियों, अध्यापकों को बधाई दी

इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा आर्या ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। प्रबन्धक राकेश कुमार सैनी ने बताया कि हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और बच्चो को और आगे बढ्ने के लिए उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहते है। इस मौके पर रामदर्श, चिराग छाबड़ा, मंजीत, ज्योति शर्मा, शीना, सोनिया, स्वीटी, अंजलि, चंचल आदि मौजूद रहे।