HBSE 10th Result : राधा कृष्ण हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा

0
226
Panipat News/HBSE 10th Result/Radha Krishna High School
Panipat News/HBSE 10th Result/Radha Krishna High School
Aaj Samaj (आज समाज),HBSE 10th Result, पानीपत: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें राधा कृष्ण हाई स्कूल 8 मरला कॉलोनी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल में प्राची पुत्री रामनाथ ने 483 अंक लेकर प्रथम स्थान अनुज पुत्र महेंद्र ने 477 emas168 अंक लेकर द्वितीय स्थान व निकिता पुत्री जगदीश ने 476 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा तनुजा पुत्री जयशंकर 467, तमन्ना पुत्री हरीश 464, नंदिनी पुत्री सुशील 448, अंकुश पुत्र कुलदीप 448, साक्षी पुत्री श्याम 446, सर्वजीत पुत्री हरदीप 446, चैतन्य पुत्र कृष्ण 445, वंशिका पुत्री रवि 438, पुलकित पुत्र महिपाल 422, नैना पुत्री आजाद 419 तान्या पुत्री कृष्णकांत 411, तनीषा पुत्री राकेश ने 407 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान बनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रकाशी देवी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।