HBSE 10th Result : मोहित पब्लिक स्कूल मोतीराम कॉलोनी नूरवाला स्कूल का दसवीं कक्षा का शानदार परीक्षा परिणाम

0
366
Panipat News/HBSE 10th Result/Mohit Public School
Panipat News/HBSE 10th Result/Mohit Public School
Aaj Samaj (आज समाज),HBSE 10th Result, पानीपत: मोहित पब्लिक स्कूल मोतीराम कॉलोनी नूरवाला पानीपत में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा और इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा ही शानदार रहता है और emas168 अब की बार बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन कर दिखाया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रवक्ता नितिन कुमार और अनुसूदा, मधुबाला ने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा ही शानदार रहता है और स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है। इस परंपरा को कायम भी रखा है और स्कूल का परीक्षा परिणाम 40 के 40 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर सीनियर विंग की मैनेजर किरण रानी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।