आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला में स्थित एवी पब्लिक स्कूल इंदिरा विहार कॉलोनी नूरवाला में परीक्षा से पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ मेंं आहुति दी। प्राचार्य राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर काम करने से पहले अगर हवन यज्ञ कर लिया जाए तो सब काम ठीक हो जाते है। स्कूल में हवन यज्ञ कर विद्यार्थियों को वैदिक संस्कार के बारे में बताया जाता है, जिससे कि उनके आचार-विचार, व्यवहार को अच्छा बनाने तथा चारित्रिक गुणों को विकास हो सके और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया कहा कि आपका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें, अपना ध्यान केंद्रित करके परीक्षा में बैठे। विद्यालय प्रबंधक निशांत प्रकाश ने विधि विधान व मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन किया यज्ञ के बाद यदि प्रार्थना हुई और बच्चों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और अंत में शांति पाठ के द्वारा हवन का समापन हुआ। इस मौके पर ममता, सपना, गीता अरोड़ा, रचना, स्नेहा, रितु, विमला, अंजू, श्वेता कुमारी, नीरज, ज्योति, शालू, सिमरन, तुषार आदि मौजूद रहे।