Havan Yajna And Bhandara : नन्हेडा गांव में हवन यज्ञ व भंडारे का हुआ आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

0
245
Panipat News/Havan Yajna And Bhandara
Panipat News/Havan Yajna And Bhandara

Aaj Samaj (आज समाज),Havan Yajna And Bhandara, पानीपत : नन्हेड़ा गांव में पाण्डुवंश महाराज के मंदिर में हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर धर्मगिरी महाराज नोएडा वाले के सानिदय में यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नसिहं रावल ने ग्रामीणों के साथ किया गया। इस दौरान नन्हेड़ा गांव सहित जलालपुर प्रथम व रिसपुर गांव में भी प्रत्येक घर में भंडारे के दौरान प्रसाद के लिए निमंत्रण भेजा गया था। इतना ही नहीं बल्कि अन्य गांवों से से भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व विधायक रविन्द्र मच्छरौली के भाई विक्रम मच्छरौली ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए भगवान का नाम अवश्य लेना चाहिए।

 

  • युवा शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी मिलजुल कर बढ चढ कर भाग ले : रत्नसिंह

 

किसी भी कार्य को आपसी प्रेम के साथ करना चाहिए

इस दौरान यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नसिहं रावल ने कहा कि हवन यज्ञ करने से पर्यावरण शुद्ध होता है और युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार पैदा होते है। उन्होने महामडलेश्वर धर्मगिरी महाराज नोएडा वाले के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर भंडारे का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्य समय-समय पर करने से आपसी प्यार प्रेम की भावना उत्पन्न होती है और परमात्मा का नाम भी लिया जाता है। रावल ने कहा कि हमें किसी भी कार्य को आपसी प्यार प्रेम के साथ करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि वो शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ चढ कर भाग ले और अपनी संस्कृति को समझने के साथ-साथ उसे आगे बढाएं। इस मौके पर प्रकाश शर्मा, डा.रोशन, अधिवक्ता राजकुमार, आनंद,इशपाल, सुरेन्द्र, विनोद, सुनील, मा.रामकुमार डीपी, इलम चंद,रामेश्वर ठेकेदार, जयसिंह आदि अनेक मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook