राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में हवन-यज्ञ किया

0
278
Panipat News/Havan-Yagya performed at Government Senior Secondary School Kabadi
Panipat News/Havan-Yagya performed at Government Senior Secondary School Kabadi
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा अच्छी हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय प्रांगण में हवन-यज्ञ किया गया। यज्ञ श्री राममेहर शास्त्री, श्री अनन्त राम शास्त्री व श्री मुकेश शास्त्री द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्र डिकाडला के निर्देशन में सम्पन्न करवाया गया। प्राधानाचार्य ने बताया की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएँ आगामी 27 फरवरी 2023 से आरम्भ होने जा रही है।

प्रश्न पत्र पर बार कोड शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल

इस बार परीक्षा में सभी छात्रों के प्रश्न पत्र पर बार कोड रहेगा जोकि शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल है। सभी छात्रों को स्टाफ सदस्यों द्वारा समझाया गया कि परीक्षाएँ निडर हो कर दें। परीक्षा में शान्ति बना कर नकल रहित परीक्षाएं ही जीवन को सफलता की और लेकर जा सकती हैं। तनाव मुक्त परीक्षा अधिक अंक दिलवाने में सहायक होगी। हवन से प्रांगण शुद्ध हुआ। इस दौरान जसविन्द्र कौर रिकी मिगलानी, सुमन रानी, रेखा, जयपाल शर्मा, राकेश मिश्रा, अरुण कुमार, सुनील कुमार व संदीप कल्याण, गुलशन कुमार ने यज्ञ में भाग लिया।