आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र डिकाडला के नेतृत्व में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पांचवी के छात्रों को छठी कक्षा के लिए तथा कक्षा आठवीं के छात्रों को नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए फूल मालाओं से स्कूल स्टाफ सदस्यों ग्राम सरपंच एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा गांव की पंचायत के सामने स्कूल में ज्यादा से ज्यादा दाखिला लेने हेतु प्रेरित किया गया।

छात्रों में नई कक्षा में प्रवेश होने का उत्साह देखते ही बनता था

गांव के सरपंच सोनू काबड़ी ने आश्वासन दिया कि इस कार्य में ग्राम पंचायत पूर्ण सहयोग करेगी। हवन में मौजूद गढ़ी सिकंदरपुर, फरीदपुर, बोहली, महमूदपुर के सरपंचों ने भी ज्यादा से ज्यादा छात्रों का दाखिला करवाने का आश्वासन दिया। सभी छात्रों में नई कक्षा में प्रवेश होने का उत्साह देखते ही बनता था। हवन यज्ञ कार्यक्रम अशोक आर्य द्वारा विधिवत रूप से संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच सतपाल सिकंदरपुर, रमेश कुमार बोहली, कुलवंत सिंह फरीदपुर तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।