आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज पानीपत में संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की प्रो. सोनिया वर्मा ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग जी ने बताया की कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। मार्केटिंग मैनेजमेंट विभागाद्यक्षा डॉ पूनम मदान यजमान रही।
सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व
संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया की वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे। डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने संस्कारशाला क्लब की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ पूनम मदान ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है, घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए तथा सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। बीसीए प्रथम वर्ष की लगभग 40 छात्राओं ने भी आज के हवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।आज के हवन को सफल बनाने के लिए प्रो विनय भारती, प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो निशा गुप्ता, प्रो वनिता रेहान्नी, अमित कुमार और ललित कुमार का ख़ास योगदान रहा।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन