आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की प्रो. सोनिया वर्मा एवं विद्यार्थी कुमार विनय ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है।
हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं
जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार यजमान रहे। संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे। प्रो. पवन कुमार जी ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है, घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए तथा सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं। डॉ अजय कुमार गर्ग ने संस्कारशाला क्लब की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया।
ये रहे मौजूद
आज के हवन को सफल बनाने के लिए प्रो. दीप्ति जुनेजा, प्रो. विनय भारती, प्रो अंजलि गुप्ता, अमित कुमार और ललित कुमार का ख़ास योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो. माधवी, प्रो. राजेश बाला, प्रो. सोनल, प्रो. मनित कौर, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. मिलन शर्मा, प्रो. प्रीति मलिक, प्रो नीतू मनोचा, प्रो. करुणा, प्रो. आकांक्षा, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. मंजिली, प्रो. सृष्टि, प्रो. मोहित, प्रो. आचल आदि ने भी हवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें : Weather Report : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान, मैदानों में अभी रहेगा कोहरा
ये भी पढ़ें : Mansukh Mandaviya On Coronavirus : कोविड से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध