आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित विद्या भारती माडर्न स्कूल, खादी आश्रम में नया सत्र 2023-24 शुरू करने से पहले हवन का आयोजन किया गया। संजय शास्त्री ने मंत्रोच्चारण व पूरे विधि विधान के साथ हवन सम्पन्न करवाया, जिसमें सभी बच्चों ने आहुति डाली। इस अवसर पर संजय शास्त्री ने नए सत्र के शुरू होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मल दत्त ने भी हवन में आहुति डाली और कहा कि बच्चों को निरंतर परिश्रम करना चाहिए तथा उन्होंने हवन का महत्व भी बताया। सभी स्टाफ मैंबर्स ने बच्चों पर फूलों की वर्षा करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।