आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को मोहित पब्लिक स्कूल मोतीराम कॉलोनी नूरवाला पानीपत में दसवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य उच्च परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल व किरण रानी द्वारा हवन करवाया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं व सभी अध्यापकों ने आहुति डाली। इस उपलक्ष्य में अन्य अतिथि भी शामिल रहे। हवन के पश्चात स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा मातृ पित्र दिवस मनाया गया, जिसमें उन्होंने प्रधानाचार्य को तिलक कर उनकी जिंदगी को नई दिशा देने के लिए आभार प्रकट किया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा पूरे स्कूल के विद्यार्थियों को भंडारा करवाया गया और उनके बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और स्कूल के मैनेजर सागर सेन ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए और परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई।