आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज में पूरे विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, मैनेजमेंट से रमेश नागपाल, रवि गोसाईं, युथिष्ठर मिगलानी, उप-प्राचार्या प्रो. पी.के नरूला, प्रो रंजना शर्मा, डॉ मोहम्मद ईसाक, डॉ सुनीत शर्मा एवं बाकि स्टाफ सदस्यों ने आहुति डाली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि नववर्ष पर हवन यज्ञ आयोजित कर मन व वातावरण को शुद्ध किया जाता है।

हवन करना हिन्दू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता है

वेदों में कहा गया हैं कि घर की सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिन्दू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता है। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी छात्र – छात्राओं की भागीदारी निश्चित करें। हवन यज्ञ की सम्पूर्ण आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रो पवन कुमार, डॉ विक्रम कुमार, प्रो अजय पाल सिंह, प्रो. सोनिया, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. विनय भारती, प्रो. सुखजिंदर सिंह, अन्य समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook