जीएसएसएस नौल्था में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन 

0
254
Panipat News/Havan organized on the occasion of entry festival in GSSS Naultha
Panipat News/Havan organized on the occasion of entry festival in GSSS Naultha
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीएसएसएस नौल्था में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। मधु शास्त्री द्वारा यह हवन विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना खन्ना तथा विद्यालय परिवार के साथ मिलकर किया गया। इस मौके पर प्रवीण, डिंपल, रितु, प्रमिला, रीना, ज्योति, सुखदेव, विजेंद्र, संगीता, राजपाल, विनोद, कमलेश आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यज्ञ में विद्यार्थियों द्वारा भी आहुति दी गई।