आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में होली को धूमधाम से मनाया गया। होली पर हवन का आयोजन किया, जिसमें विशेष रूप से ब्रह्मा प्रिय दत्त शास्त्री हैदराबाद से आए हुए थे। हवन पर यजमान भास्कर आर्य प्रधान और निशांत आर्य कैशियर सपरिवार बने। इस अवसर पर प्रिय दत्त ने बहुत सरल भाषा में यज्ञ के लाभ बताएं और होली पर्व पर भी उल्लेख किया। इस मौके पर पानीपत के गणमान्य व्यक्तियों ने हवन में आहुति दी।
धीरज कपूर ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला
धीरज कपूर, दिनेश, जयवीर दहिया, अशोक अरोड़ा, ऋषि पाल शर्मा सभी गणमान्य व्यक्ति सह परिवार उपस्थित थे। धीरज कपूर ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण की बात की और अंत में प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री ने आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया फूलों के द्वारा साथ ही विद्यालय में बच्चों ने पुष्प होली खेली और बच्चों ने शपथ ली कि जहर मुक्त होली खेलेंगे, पानी का दुरुपयोग नहीं करेंगे। इस मौके पर सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।