Aaj Samaj (आज समाज),HAU Entrance Exam,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 जुलाई तक है। कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को होगी। उपायुक्त ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश के लिए नवीनतम अपडेट के लिए आवेदक विद्यार्थियों और उनके अभिभावक विश्वविद्यालय की वेबसाइटों पर देखते रहें।