Senior Congress leader Virendra (Bulley) Shah : हमारी सरकार आते ही गैस सिलेंडर 500 रुपए का मिलेगा : बुल्ले शाह
Panipat News/Hath Se Hath Jodo Abhiyan
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र (बुल्ले) शाह ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आज़ाद नगर, विकास नगर, बत्रा कॉलोनी, माटा चौक, सैनी मोहल्ला, चांदनी बाग कॉलोनी का दौरा किया। सभी बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंदर (बुल्ले) शाह ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेसी पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का अभियान शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत आज से की गई।
बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन देंगे
वीरेंद्र शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता के लिए राहुल गांधी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को एक चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ बताया है कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तब आम जनता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महंगाई पर लगाम लगाई जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर के रेट कम किए जाएंगे। बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन देंगे।
300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी
फैमिली आईडी को लेकर जिन लोगों की पेंशन कट गई है उन लोगों को ब्याज के साथ पेंशन दी जाएगी। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने जो 100 गज जगह की स्कीम बंद कर दी है उसे दोबारा शुरू किया जाएगा सरकार आने पर 100 गज का प्लॉट ही नहीं, बल्कि 100 गज प्लॉट पर दो कमरे भी बनाकर कांग्रेस सरकार देगी। उसी को लेकर हाथ से हाथ मिलाओ अभियान शुरू किया गया है जिसमें बूथ के कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड में कांग्रेस की इस चिट्ठी को लेकर जाएं और जनता को बताएं कि कांग्रेस सरकार आने के बाद आपको क्या-क्या फायदा होने वाला है। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओ मे जोश देखने को मिला।